बिलासपुर, 03नवंबर 2025/. जिले में दिल-दहला देने वाली वारदात सामने आई है. घरेलु विवाद में पति ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार आरोपी का अक्सर उसकी पत्नी से विवाद होता रहता था. बीती रात आरोपी गांव गौरी-गौरा देखने गया हुआ था.
बिलासपुर, 03नवंबर 2025/. घर आने में देरी होने से नाराज पत्नी उससे झगड़ने लगी. जिससे गुस्से में आ कर आरोपी ने पास में रखे निवाड़ से उसका गला दबा दिया. जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. बचने के लिए उसने घटना को हादसे का रूप देने का प्रयास किया, परन्तु आस पास ने लोगों ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी.
.मौके पर पहुंची पुलिस के पूछताछ में पता चला कि, आरोपी और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था. शराब पीकर आरोपी पत्नी से झगड़ते रहता था. घटना के समय पत्नी के बार- बार मजदूरी में जाने की बात कहने से नाराज होकर पति मिथुन ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मिथुन मेहर के नाम से हुई है.

.jpg)

